-लग्न में युवाओं की पसंद बन रही है ऐसी मोटरसाइकिलें -जिले में साढ़े 11 लाख रुपये के बाइक की एडवांस बुकिंग वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर लग्न का मौसम चल रहा है. इन दिनाें दूल्हों की डिमांड में स्पोर्ट्स बाइक व स्टैंडर्ड बुलेट की दीवानगी देखने को मिल रही है. ऑटोमोबाइल्स सेक्टर भी उत्साहित है. युवाओं की मांग को देखते हुए बाइक निर्माता कंपनियों ने कई फीचर वाली बाइक उतारी हैं. इन मॉडलों की कीमत औसतन दो, सवा दो लाख रुपये से शुरू होती है और चार लाख रुपये तक की रेंज है. 160 सीसी से लेकर 350 सीसी के मॉडल टॉप पर हैं. कुछ साल में यहां 350 सीसी की बाइक की डिमांड बढ़ी है. इसमें रॉयल इन्फील्ड, होंडा हाइनेस व हारले डेविडसन की बिक्री पहले की तुलना में काफी बढ़ी है. इन गाड़ियों का माइलेज तो कम होता है पर रोड ड्राइव में ये बेहद आरामदायक होती हैं. दिखने में भी ये रॉयल लुक देती हैं, इसकी वजह से इनकी मांग भी कुछ ज्यादा ही है. हाल के दिनों में 350 सीसी के बाइक की डिमांड बढ़ी है. कम उम्र के युवाओं की पसंद स्पोर्ट्स बाइक है, क्योंकि वह तेज रफ्तार के दीवाने होते हैं. उन्हें लुक व स्पीड चाहिये. मेट्रो शहरों की बाइक अब मुजफ्फरपुर में भी स्पोर्ट्स बाइक की चाहत का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि जिले में साढ़े ग्यारह लाख रुपये की बाइक उपलब्ध है और इसकी एडवांस बुकिंग तक हो चुकी है. हाल के दिनों में शहर में निंजा, डयूक, केटीएम, सीबीआर, आरवन फाइव, बीएमडब्ल्यू जैसी क्रूजर बाइक भी खूब देखने को मिल रही है. जो कि पहले केवल बड़े मेट्रो शहरों की जान हुआ करती थीं. लेकिन आज यह बाइक छोटे शहरों में भी उपलब्ध हैं. आज भी लग्न के बाजार में 110 सीसी, 125 सीसी व 150 सीसी के बाइक का जलवा बरकरार है. इस महंगाई के दौर में लोग माइलेज को भी खूब तवज्जों दे रहे हैं. बाइक के साथ-साथ ऑटोमोबाइल्स सेक्टर में लग्न के समय में कार की डिमांड भी है. छह लाख से लेकर 12 लाख रुपये की रेंज की कारें ज्यादा बिक रही हैं. सबसे अधिक बिक्री फाइव सीटर कार की इन दिनों हो रही है. कोट बदलते समय के साथ लोगों की च्वाइस भी बदली है. स्पोर्टस और हाइपावर सीसी की बाइक की डिमांड बढ़ी है. इसका नतीजा है कि आज इन मॉडल की बिक्री धीरे धीरे बढ़ रही है. लोग इन मॉडल की एडवांस बुकिंग करा रहे हैं. लग्न के समय में शहर में ऑटोमोबाइल्स सेक्टर में उछाल आयी है. भृगु कुमार, प्रोपराइटर, होंडा बिविंग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

