मुजफ्फरपुर . दिल्ली पुलिस मंगलवार को दहेज प्रताड़ना के आरोपी को पकड़ने के लिए सदर थाने पर पहुंची. सदर पुलिस के सहयोग से खबड़ा इलाके में छापेमारी की. हालांकि इस दौरान आरोपी फरार मिला. इसके बाद दिल्ली पुलिस वापस लौट गई. अपर थानेदार राजीव कुमार ने बताया कि मंडावली पूर्वी दिल्ली की पुलिस को दहेज प्रताड़ना के केस में एक दारोगा के पुत्र की तलाश में आयी थी. उसके खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी था. हवलदार श्याम सुंदर गिरफ्तारी वारंट लेकर आए थे. सदर पुलिस ने छापेमारी में सहयोग किया है. हालांकि गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. आरोपित के खिलाफ उसकी पत्नी ने प्राथमिकी करायी थी. जिसमें दहेज मांगने और मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

