संवाददाता, मुजफ्फरपुर इस्लामपुर और खबरा के दो आरोपियों की तलाश में दिल्ली के बुराड़ी थाने की पुलिस रविवार को मुजफ्फरपुर पहुंची थी. यहां नगर और सदर थाने की पुलिस के सहयोग से कार्रवाई और दोनों के संबंध में संबंधित जानकारी जुटाने के बाद वापस दिल्ली लौट गई. यह कार्रवाई करने आए हेड कांस्टेबल पवन कुमार ने बताया कि दिल्ली के रहने वाले एक व्यक्ति ने दोनों आरोपी के खिलाफ वहां पर कोर्ट में शिकायत की थी. संबंधित कोर्ट के आदेश पर वह यहां नोटिस तमिला कराने पहुंचे थे. बताया गया कि दिल्ली के एक प्रतिष्ठित दवा कंपनी का फ्रेंचाइजी नगर थाना के इस्लामपुर में लिया गया है. दोनों आरोपित मिलकर इस फ्रेंचाइजी को चला रहे हैं. दवा का साइड इफेक्ट गलत होने पर एक ग्राहक ने कंपनी के खिलीफ़ शिकायत दर्ज कराइ थी, जिसके बाद कोर्ट ने उक्त दोनों पार्टनर से इसका जवाब मांगा है़ हालांकि दोनों पार्टनर के द्वारा कोई ठोस जवाब नहीं देने और टाल मटोल करने पर कंपनी ने कोर्ट में शिकायत किया था. इसके बाद कोर्ट से नोटिस भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

