:: पेंडिंग परिणाम की भी समस्या से अधिकारियों को कराया अवगत :: ग्रीष्मावकाश के कारण काफी कम संख्या में छात्र-छात्राएं समस्या लेकर पहुंचे ——————— वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के अतिथि गृह में सोमवार को छात्र संवाद का आयोजन किया गया. हालांकि, ग्रीष्मावकाश होने के कारण काफी कम संख्या में छात्र समस्याएं लेकर इसमें पहुंचे. डिग्री आ आवेदन लेकर वैशाली से पहुंचे छात्र ने बताया कि दो बार आवेदन काउंटर पर जमा करा चुके हैं, लेकिन तीन महीने बीत जाने पर भी अबतक डिग्री नहीं बन सकी है. छात्र ने कहा कि उसका परिणाम ठीक था. अंतिम वर्ष का अंकपत्र भी उसके पास है. इसपर कहा गया कि आवेदन की स्थिति टीआर में देखने से ही पता चल सकेगा कि डिग्री क्यों नहीं बन सकी. बीएड कोर्स की एक छात्र कम अंक मिलने की शिकायत लेकर पहुंची थी. उसे कहा गया कि आरटीआइ से कॉपी निकालकर देख लें. पेंडिंग परिणाम की समस्या लेकर पहुंचे विद्यार्थियों ने बताया कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल होने के बाद भी अनुपस्थित दिखाकर परिणाम पेंडिंग कर दिया गया है. छात्र को बताया गया कि वे मेमो और उपस्थिति की कॉपी लगाकर आवेदन दें. परिणाम ठीक हो जाएगा. फॉर्म भरने से वंचित रह गए वोकेशनल कोर्स के विद्यार्थी भी अपनी समस्या लेकर छात्र संवाद में पहुंचे थे. छात्र संवाद में बताया गया कि पिछले छात्र संवाद में जिन विद्यार्थियों ने अपनी समस्याएं बताकर आवेदन दिया था. अधिकतर मामलों की निष्पादन कर दिया गया है. विद्यार्थियों को भी इससे अवगत करा दिया गया है. छात्र संवाद की अध्यक्षता कुलानुशासक प्रो.बीएस राय ने की. मौके पर डिप्टी कंट्रोलर डॉ रेणु बाला और डॉ आनंद प्रकाश दूबे समेत परीक्षा विभाग के कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है