डी-30
पटना में बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन की बैठक में निर्णय
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरछह सूत्री मांग को लेकर बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन की बैठक, पटना में स्काउट एंड गाइड के सभागार में फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. निर्णय लिया कि सरकार व विभाग द्वारा प्रमुख मुद्दाें पर सहयाेगात्मक पहल नहीं हाेने पर 25 अगस्त को वाहनों के परिचालन को ठप करने पर निर्णय लेंगे. सवाल उठाया कि इ-चालान को माफ किये जाने व्यवस्था हो. बैठक में अमरनाथ पांडेय, सुधांशु शेखर, मुकेश शर्मा, चंदन सिंह, मुन्ना सिंह सहित विभिन्न जिलों के सदस्य शामिल थे. :::::::::::::::
पटना के एक्जीविशन रोड में होगा कार्यालय
पटना में बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के कार्य को लेकर अमरनाथ पांडेय द्वारा एग्जीविशन रोड स्थित पांडेय प्लाजा में कार्यालय मुहैया कराया गया है. निर्णय लिया कि चयनित सात सदस्यीय कमेटी में से किसी दो सदस्यों द्वारा एग्जीविशन रोड स्थित पीएनबी बैंक में खाता खोलकर संचालित किया जायेगा. इसमें सभी मोटर व्यवसायियों से सहयोग राशि जमा कराकर विभिन्न जरूरतों पर खर्च करेंगे. सात सदस्यीय कमेटी में उदय शंकर प्रसाद सिंह, रविशंकर प्रसाद सिंह, सुधांशु सिंह, सुधीर सिंह, विनोद तिवारी, चंदन सिंह शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

