9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Cyber Crime : मोबाइल और पैन कार्ड का इस्तेमाल कर 77 लाख रुपये की ठगी, दो सगे भाइयों पर आरोप

साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए हर दिन नए तरीके ईजाद कर रहे हैं. अब मुजफ्फरपुर में साइबर ठगी का एक नया मामला साने आया है. जहां आधा दर्जन लोगों से 77 लाख रुपये की ठगी कर ली गई है.

Bihar Cyber Crime : मुजफ्फरपुर के गायघाट थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव के रहने वाले किराना कारोबारी रामदरश राय का मोबाइल हैक कर फर्जी तरीके से आधार व पैन कार्ड का इस्तेमाल करके आधा दर्जन लोगों से 77 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी है. इसमें मनियारी थाना के चैनपुर बंगरा निवासी मो. साकिर रजा उर्फ समीर और उसके बड़े भाई मोहम्मद राजा पर इस वारदात को अंजाम देने के आरोप लगा साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इंस्पेक्टर सुधाकर पंडित को इस कांड की जांच की जिम्मेवारी दी गयी है.

साइबर थाने में दर्ज प्राथमिकी में रामदरश राय ने बताया है कि उनका बेनीबाद थाना क्षेत्र के केवटसा कटरा मोड़ पर पिछले 12 साल से तुलसी किराना स्टोर नामक दुकान है. उनके स्टोर से सटे 100 मीटर दूर एक किराये के मकान में मो. शाकिर रजा उर्फ समीर और उसका बड़ा भाई मोहम्मद राजा पूरे परिवार के साथ रहता था. मो. शाकिर प्रतिदिन अपने घर से उनके दुकान पर रोजमर्रा का सामान खरीदने के लिए आता था. इस दौरान उसने दोस्ती बढ़ा ली. उसके पास कीपैड मोबाइल फोन था. लेकिन, आरोपी ने जबरन उसको एंड्रॉयड फोन खरीदने को तैयार कर लिया. वह भी ऑनलाइन बच्चा पढ़ाई कर लेगा इस बात पर फोन खरीदने के लिए तैयार हो गया.

आरोपी ने अपने ही आइडी से एक मोबाइल फोन ऑर्डर करके मंगवा दिया. इसके एवज में उससे आठ हजार रुपये नकद लिया. उसको मोबाइल फोन देने से पहले आरोपी ने बिना स्क्रीन दिखाये करीब 20 मिनट तक कुछ छेड़छाड़ किया. आरोपी पहचान का नाजायज फायदा उठाते हुए जब भी दुकान पर आता तो उससे बिना पूछे घंटो मोबाइल में छेड़छाड़ करता रहता था.

जून 2022 में आरोपी ने उसके बिना जानकारी दिए उसके दुकान के दराज में रखे आधार व पैन कार्ड और मोबाइल फोन का तस्वीर खींच लिया. उसके बिना अनुमति से एक बैंक का पॉश मशीन ऑर्डर कर दिया. इसके बाद उससे तीन हजार रुपये भी लिया. मार्च 2023 में साकिर राजा ने उसको एक कंपनी में साझेदारी का प्रस्ताव दिया. इसका मुख्य काम आटा, चीनी व अन्य किराना आइटम्स की पैकिंग करनी थी. इसमें उसको 50 प्रतिशत की हिस्सेदारी का वादा किया था. लेकिन, आरोपी ने उसको मात्र 20 प्रतिशत की हिस्सेदारी दिया.

वहीं, कंपनी का जो काम था उसमें भी फर्जीवाड़ा करके मुख्य कार्य एक्सपोर्ट इंपोर्ट का रख लिया. आरोपी ने उसके हैक मोबाइल फोन व अन्य कागजात का इस्तेमाल करके उसके खाते से 18 जून 2022 से 28 मार्च 2024 के बीच में 60 लाख रुपये और नगद तीन लाख रुपये की ठगी कर ली. इसके अलावा अन्य कई लोगों से फ्रॉड किया है. आरोपी किराये का मकान छोड़कर फरार हो गया है. उसका चारों मोबाइल नंबर भी बंद है.

Also Read: लखीसराय में बड़े भाई ने आपसी विवाद में छोटे को मारी गोली, मौके से हुआ फरार, जांच में जुटी पुलिस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें