11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिपाही भर्ती परीक्षा: करंट अफेयर्स के सवालों ने किया परेशान

सिपाही भर्ती परीक्षा: करंट अफेयर्स के सवालों ने किया परेशान

-26 केंद्रों पर एक शिफ्ट में हुई भर्ती की परीक्षा हुई मुजफ्फरपुर. जिला के 26 केंद्रों पर एक शिफ्ट में दाेपहर 12 बजे से 2 बजे तक सिपाही भर्ती की परीक्षा हुई. सामान्य जागरूकता व करंट अफेयर्स के सवालाें ने परीक्षार्थियाें काे परेशान किया. परीक्षा देकर निकले युवकाें का कहना था कि प्रश्नपत्र का स्तर सामान्य हाेने के कारण लिखित परीक्षा क्वालिफाई कर जाएंगे, लेकिन फिजिकल में टफ कंपटीशन हाेगा. परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए थे. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का था. इसमें भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, इतिहास, राजनीति, भूगोल, अर्थशास्त्र, हिंदी, अंग्रेजी, गणित, करंट अफेयर्स और सामान्य जागरूकता के प्रश्न पूछे गये थे. बीबी काॅलेजिएट से परीक्षा देकर निकले मनीष तिवारी ने बताया कि प्रश्न सामान्य स्तर का था, इसलिए काेई परेशानी नहीं हुई. करंट अफेयर्स में कुछ उलझाऊ प्रश्न पूछे गये थे. —- परीक्षा का डीएम व एसएसपी ने लिया जायजा मुजफ्फरपुर . डीएम सुब्रत कुमार सेन एवं एसएसपी राकेश कुमार ने विद्या विहार स्कूल , बीबी कॉलेजिएट स्कूल, नीतीश्वर सिंह महाविद्यालय, चैपमैन विद्यालय सहित कई अन्य केंद्रों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया . निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने केंद्र पर लगे सीसीटीवी को एक्टिव रखने के लिए कहा. वही कड़ाई से फ्रिस्किंग करने का सख्त निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें