13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देसी शराब बनाने की फैक्ट्री का खुलासा, तीन धंधेबाज गिरफ्तार

मोतीपुर थाना क्षेत्र के गोहुआंचक गांव स्थित बूढ़ी गंडक नदी किनारे एक झोपड़ीनुमा घर में पुलिस ने छापेमारी कर देसी शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. झोपड़ी से 70 लीटर देसी शराब, दो गैस सिलेंडर, दो हांडी, दो जर्किन सहित अन्य सामान बरामद किया गया है.

भारी मात्रा में देसी शराब, दो गैस सिलेंडर सहित अन्य उपकरण जब्त गोहुआंचक गांव में नदी किनारे झोपड़ी में बनायी जा रही थी शराब प्रतिनिधि, मोतीपुर थाना क्षेत्र के गोहुआंचक गांव स्थित बूढ़ी गंडक नदी किनारे एक झोपड़ीनुमा घर में पुलिस ने छापेमारी कर देसी शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. झोपड़ी से 70 लीटर देसी शराब, दो गैस सिलेंडर, दो हांडी, दो जर्किन सहित अन्य सामान बरामद किया गया है. मौके से तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के गेहुआंचक गांव स्थित नदी किनारे एक झोपड़ीनुमा घर में देसी शराब बनायी जा रही है. इसके बाद एसआइ रामजीत यादव व धीरेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बलों ने छापेमारी की. पुलिस नदी के रास्ते नाव से और सड़क से भी पहुंची थी. इस दौरान झोपड़ीनुमा घर से 70 लीटर देसी शराब, दो गैस सिलेंडर, दो हांडी व प्लास्टिक के कई गैलन आदि बरामद किया गया. कार्रवाई की भनक लगते ही धंधेबाजों का सरगना भागने लगा, जिनमें से तीन को खदेड़ कर पुलिस ने पकड़ लिया. धंधेबाजों में गांव के ही हिरालाल सहनी, मनोज सहनी एवं मनोज का भांजा पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के कौरिया कजराहा निवासी अन्ना कुमार शामिल है. थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाजों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की विभिन्न धाराओं में कांड अंकित कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें