25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसएससी परीक्षा : गणित में उलझे, सामान्य ज्ञान ने दी राहत

एसएससी परीक्षा : गणित में उलझे, सामान्य ज्ञान ने दी राहत

दीपक 2 से 5

32 केंद्रों पर आयोजित हुई परीक्षा

सुबह से ही केंद्रों पर पहुंच गए थे परीक्षार्थी

अंकगणित से 30, सामान्य ज्ञान से 40 व सामान्य हिंदी से 30 प्रश्न पूछे गए

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर कर्मचारी चयन आयोग की ओर से कार्यालय परिचारी के पद पर नियुक्ति को लेकर प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 32 केंद्राें पर हुई. दोपहर 12 से 2 बजे तक ली गई परीक्षा में 19 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए. भीषण धूप के कारण सुबह से ही अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र पर पहुंचना शुरू हो गया था. परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि तीन खंडों से प्रश्न पूछे गए थे. गणित के प्रश्न घुमावदार थे. इसे हल करने में अधिक समय बीत गया. सामान्य ज्ञान के प्रश्न आसान थे. अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस, 2025 में आइसीसी विश्वकप चैंपियनशिप के फाइनल की मेजबानी करने वाले देश का नाम, बिहार के कौन से जिले को चावल का कटोरा कहा जाता है, रिजर्व बैंक की स्थापना, दादासाहेब फालके पुरस्कार किस क्षेत्र में उपलब्धि के लिए दिया जाता है समेत कई आसान प्रश्न पूछे गए थे. तेलंगाना की राजधानी, अर्थशास्त्र के रचयिता, जीडीपी का पूर्ण रूप, भारत के उप राष्ट्रपति कौन हैं जैसे प्रश्नों को अभ्यर्थियों ने आसानी से हल कर दिया. इसके अतिरिक्त सामान्य हिंदी से 30 प्रश्न पूछे गए थे. एलएस कॉलेज केंद्र पर परीक्षा देकर निकली समस्तीपुर की रूचिका ने बताया कि प्रश्न आसान थे. तैयारी अच्छी थी ऐसे में समय से पहले प्रश्न हल हो गए. गणित के कुछ प्रश्न घुमावदार थे. मोतिहारी से आए प्रियांक ने बताया कि हिंदी और सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का स्तर आसान था.

————–

आरक्षित बोगी में भी घुस गए अभ्यर्थी

दोपहर में परीक्षा समाप्त होने के बाद जंक्शन पर अभ्यर्थियों की भारी भीड़ उमड़ी. समस्तीपुर व हाजीपुर की ओर जाने वाली गाड़ियों में अभ्यर्थी जनरल बोगी के साथ-साथ आरक्षित कोच में भी प्रवेश कर गए. इस कारण आरक्षित टिकट पर यात्रा कर रहे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी. शाम तक अभ्यर्थी अलग-अलग ट्रेनों से रवाना होते रहे.

दोपहर में परीक्षा समाप्त होने के बाद जंक्शन पर अभ्यर्थियों की भारी भीड़ उमड़ी. समस्तीपुर व हाजीपुर की ओर जाने वाली गाड़ियों में अभ्यर्थी जनरल बोगी के साथ-साथ आरक्षित कोच में भी प्रवेश कर गये. इस कारण आरक्षित टिकट पर यात्रा कर रहे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी. शाम तक अभ्यर्थी अलग-अलग ट्रेनों से रवाना होते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel