संवाददाता, मुजफ्फरपुर : जिला बार एसोसिएशन की ओर से कचहरी परिसर के एसडीओ कोर्ट हाल नंबर-दो में शोकसभा का आयोजन हुआ. इसमें शशि भूषण कुमार सुमन और दीपिका कुमारी की निधन पर शोक व्यक्त किया गया़ उनके चित्र पर अधिवक्ताओं ने पुष्पांजलि की.इसकी अध्यक्षता अध्यक्ष रामकृष्ण ठाकुर उर्फ रामबाबू ठाकुर ने की. शोकसभा के बाद अधिवक्ताओं ने खुद को न्यायिक कार्यो से अलग रखा. शोकसभा दोनों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अध्यक्ष ने प्रमुखता से प्रकाश डाला. उनकी याद में दो मिनट का मौन रखा गया.महासचिव सच्चिदानन्द सिंह, उपाध्यक्ष विनोद कुमार, केशव कुमार, संयुक्त सचिव सुशील कुमार सिंह, दीपक कुमार, विभूतिनाथ झा, सहायक सचिव श्वेता कुमारी, भारत भूषण, कार्यकारिणी सदस्य बेबी कुमारी, प्रीति कुमारी, शिल्पी, खुशबु, मो. अकील, प्रवीण कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

