::: पूजा समिति, पुलिस पदाधिकारी के साथ नगर आयुक्त ने की मीटिंग, आज संयुक्त निरीक्षण कर तय होगा स्थल
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
दुर्गा पूजा के दौरान प्रतिमा विसर्जन की समस्या को देखते हुए मुजफ्फरपुर में एक बड़ा कदम उठाया गया है. श्री दुर्गा पूजा समिति संघ के प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त विक्रम विरकर से मिलकर शहर में कृत्रिम तालाब बनाने की मांग की है. नगर निगम ने समिति को आश्वासन दिया है कि उनकी मांग पर गंभीरता से विचार किया जायेगा. इसके लिए, दुर्गा पूजा समिति, नगर निगम और जिला प्रशासन एक साथ मिलकर कृत्रिम तालाब के लिए सबसे उपयुक्त स्थान का चयन करेंगे. इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए गुरुवार को एक संयुक्त निरीक्षण किया जायेगा. नगर आयुक्त विक्रम विरकर के अनुसार, प्रस्तावित कृत्रिम तालाब में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जायेगा. तालाब परिसर में लाइटिंग, पीने का पानी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, सफाई और भीड़ को नियंत्रित करने की समुचित व्यवस्था होगी. इसका मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं को एक सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण देना और साथ ही पर्यावरण की भी रक्षा करना है. मीटिंग के दौरान एसडीएम पश्चिमी के अलावा डीएसपी नगर वन एवं टू दोनों मौजूद थे.
रिवरफ्रंट परियोजना में भी है प्रस्ताव
नगर निगम ने यह भी बताया कि रिवरफ्रंट परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) में पहले से ही कृत्रिम तालाब बनाने का प्रस्ताव शामिल है. यह पहल प्रतिमा विसर्जन की समस्या का एक स्थायी और पर्यावरण-अनुकूल समाधान मानी जा रही है. समिति के सदस्यों का कहना है कि हर साल हजारों लोग प्रतिमा विसर्जन के लिए बूढ़ी गंडक नदी या अस्थायी घाटों पर जाते हैं, जहां सीमित और असुरक्षित व्यवस्था के कारण सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन एक बड़ी चुनौती बन जाती है. यदि कृत्रिम तालाब बन जाता है, तो यह न केवल दुर्गा पूजा बल्कि अन्य त्योहारों में भी विसर्जन की समस्या का स्थायी समाधान साबित होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

