24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं चल रहीं कक्षाएं, परीक्षा में क्या लिखेंगे

नहीं चल रहीं कक्षाएं, परीक्षा में क्या लिखेंगे

-नहीं चल रहीं कक्षाएं, परीक्षा में क्या लिखेंगे -ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय में बोले छात्र -छात्र संवाद का हुआ आयाेजन, रखीं गईं शिकायतें -प्राचार्य बोले-सभी कोर्स की कक्षा नियमित संचालित हों मुजफ्फरपुर. ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय के जगन्नाथ सभागार में शिकायत एवं निवारण प्रकोष्ठ के तत्त्वावधान में छात्र संवाद आयोजित हुआ. इसमें छात्र-छात्राओं ने समस्याएं कॉलेज प्रशासन को अवगत कराया. स्नातक प्रथम सेमेस्टर के छात्रों ने वैल्यू एडेड कोर्स, स्किल इन्हांसमेंट कोर्स व एबिलिटी इन्हांसमेंट कोर्स की कक्षाएं शुरू करने की मांग की. विद्यार्थियों ने कहा कि इन कोर्स की कक्षाएं नहीं चलायी जा रही हैं. हम परीक्षा में क्या लिखेंगे. इसपर प्राचार्य डॉ अभय सिंह ने त्वरित संज्ञान लिया. शिक्षकों से कहा-मेजर, माइनर के साथ- साथ इन कोर्स की कक्षाएं भी नियमित रूप से संचालित करायी जाएं. छात्र-छात्राओं ने अन्य मूलभूत सुविधाओं की ओर भी कॉलेज का ध्यान आकृष्ट कराया. प्राचार्य ने कहा कि जिन विषय में शिक्षकों की कमी है. उस विषय के बारे में विवि को जानकारी दे दी गयी है. छात्रों की समस्याओं का समाधान एक सप्ताह के भीतर कर दिया जाएगा. छात्र संवाद के दौरान कॉलेज के शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें