19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लूटपाट करनेवाले चार अपराधियों पर चार्जशीट दायर

Chargesheet filed against four robbers

24 से अधिक लाेगों से की थी इन बदमाशों ने लूटपाट

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

कार में लिफ्ट देकर लूटपाट करनेवाले चार अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दायर की. ये सभी शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंद हैं. इसमें मोतिहारी के रघुनाथपुर थाना के रघुनाथपुर के शत्रुघ्न सहनी, रुलही के मो राजू, डुमरिया घाट थाना के पकड़ी डुमरिया निवासी सोनू कुमार व खगड़िया के गणगौर थाना के बड़ेघाट के विकास कुमार हैं. केस के आइओ दारोगा विष्णु पांडेय ने आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर करने के बाद कांड का प्रभार थानेदार कमलेश कुमार को सौंपा. दारोगा विष्णु पांडेय फकुली थानेदार बनने के बाद भी केस का अनुसंधान कर रहे थे. अब नये आइओ आरोपियों के खिलाफ जुटाए टेक्निकल साक्ष्य के आधार पर स्पीडी ट्रायल की अनुशंसा करेंगे.

दिल्ली के अधिकारी के ससुर से हुई थी लूट

दिल्ली में तैनात एक सीनियर पुलिस अधिकारी के ससुर रघुनाथ झा से सात सितंबर को लूटपाट की वारदात हुई. वह बोकारो से मौर्य एक्सप्रेस से मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पहुंचे. शिवहर जाने के लिए वह बस लेने के लिए इमलीचट्टी बस स्टैंड पहुंचे कि उनको एक कार सवार तीन अपराधियों ने शिवहर जाने की बात कह अपनी कार में लिफ्ट दे दिया. एनएच पर ले जाकर कार सवार लुटेरों ने उनसे 4300 नकदी, मोबाइल व एटीएम कार्ड लूट लिया था. लूटे गये कार्ड से 1.65 लाख की अवैध निकासी कर ली थी. एसएसपी सुशील कुमार ने एसआइटी का गठन किया था. पुलिस टीम ने तकनीकी सर्विलांस व गुप्त सूचना के आधार पर जांच शुरू की. कॉल डिटेल्स व सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस लुटेरों तक पहुंचने में सफल रही. मोतिहारी से तीन व बेगूसराय से चौथे अपराधी को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel