वरीय संवाददाता मुजफ्फरपुर
यहां बता दें कि डाक विभाग से जुड़े रिश्वतखोरी मामले में सीबीआई के पटना कार्यालय में डाक विभाग के आधा दर्जन अधिकारियों और कर्मचारियों से पिछले चार दिनों में पूछताछ की गयी है. पूछताछ के लिए सीबीआई के भ्रष्टाचार निरोधक टीम के बुलावे पर पहुंचने वाले अधिकारियों में प्रवर डाक अधीक्षक सहित पीएमजी कार्यालय के कई कर्मी और अधिकारी शामिल थे. सूत्रों के अनुसार साल 2021 में मधुबनी डाकघर में हुए गबन मामले में शंभू कुमार राय की गिरफ्तारी के बाद कई अन्य अधिकारी के नाम सामने आये हैं. सीबीआइ की ओर से की गयी पूछताछ में शंभू कुमार राय ने बताया है कि गबन मामले में कई अधिकारी भी शामिल हैं. इन अधिकारियों से भी सीबीआइ पूछताछ करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है