मुजफ्फरपुर.
शहर के व्यापारियों के लिए खुशखबरी है. नगर निगम द्वारा 23 और 24 मार्च को जवाहरलाल रोड में विशेष ट्रेड लाइसेंस कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इस कैंप में वार्ड नंबर 19 से 24 तक के व्यापारी और दुकानदार आसानी से अपने नए ट्रेड लाइसेंस बनवा सकते हैं और पुराने लाइसेंस का नवीनीकरण करा सकते हैं. नगर आयुक्त विक्रम विरकर के निर्देशानुसार, यह कैंप व्यापारियों की सुविधा के लिए लगाया जा रहा है. विशेष बात यह है कि 31 मार्च तक बिना किसी जुर्माने के ट्रेड लाइसेंस जारी किए जायेंगे. इसलिए, सभी व्यापारियों से अनुरोध है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और समय पर अपना ट्रेड लाइसेंस प्राप्त करें. कैंप के बारे में जानकारी देने के लिए पूरे क्षेत्र में माइकिंग के माध्यम से प्रचार किया जा रहा है, ताकि कोई भी व्यापारी इस महत्वपूर्ण अवसर से वंचित न रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है