23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रजिस्ट्री कार्यालय के समीप प्रीमियम ब्रांड की डिलिवरी लेकर पहुंचा शराब धंधेबाज गिरफ्तार

came with the delivery was arrested

संवाददाता, मुजफ्फरपुर रजिस्ट्री कार्यालय के समीप प्रीमियम ब्रांड की शराब की डिलीवरी देने पहुंचे धंधेबाज को पुलिस ने दबोच लिया. वह एक कातिब के डिमांड पर एक शराब की बोतल अपने शर्ट के नीचे छिपाकर लाया था. नगर थाने में रखकर पुलिस टीम उससे पूछताछ कर रही है. उसकी पहचान मीनापुर थाना के हरपुर निवासी अजय कुमार गुप्ता के रूप में किया गया है. हालांकि, पकड़ाया धंधेबाज खुद को बेकसूर बता रहा था. उसका कहना है कि वह रजिस्ट्री कार्यालय में एक कातिब के यहां अटरनी का काम करता है. उसका बॉस शराब को लेकर डिमांड भेजा था. उसी को देने के लिए धंधेबाज आया था. वह बॉस के लिए शराब का बोतल ले जा रहा था. इसी दौरान पुलिस पकड़ लिया है. इधर, नगर थाने की पुलिस की जांच में पकड़ा गया शराब धंधेबाज का बड़े नेटवर्क का पुलिस को पता चला है. अजय कुमार डिमांड के अनुसार रजिस्ट्री कार्यालय समेत अन्य सरकारी कार्यालय के कर्मियों को शराब की सप्लाई करता है. पुलिस उसके मोबाइल की जांच कर रही है. उसके पास से जो शराब की बोतल बरामद हुई है उसकी खुले बाजार में कीमत चार हजार रुपये के आसपास आंकी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel