25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime: लापता किराना व्यवसायी का शव नदी से बरामद, कर्ज में डूबे होने की बात आई सामने

Businessman Murder: मुजफ्फरपुर के भूसाही गांव में लापता व्यवसायी मुकेश साह का शव पॉल्ट्री फॉर्म के पास मिला है. हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. इलाके में सनसनी फैल गई है. पढे़ं पूरी खबर…

Businessman Murder: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक व्यापारी का शव बरामद हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों ने व्यापारी की हत्या कर शव को फेंक दिया है. बीते दिन से वह गायब चल रहे थे. पुलिस मामले की जांच में जुटी थी. इसी बीच आज यानी सोमवार सुबह व्यापारी का शव उसके घर के पास एक पॉल्ट्री फॉर्म के पास से बरामद हुआ है. शव मिलने के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया है. पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां प्रखंड के गरहां थानाक्षेत्र के लोहसरी पंचायत के भूसाही गांव का है. मृतक की पहचान इसी गांव के रहने वाले किराना, खाद-बीज और पॉल्ट्री फार्म व्यवसायी मुकेश साह उर्फ वकील साह के रूप में हुई है.

फोन आने के बाद चल रहे थे गायब

स्थानीय रिपोर्टर के अनुसार, मृतक को बीते दिन सुबह 7 बजे एक फोन कॉल आया था, जिसके बाद से वह गायब चल रहे थे. परिजनों को अनहोनी की शंका हुई तो स्थानीय पुलिस थाने में गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस अभी मामले की जांच कर ही रही थी, इसी बीच व्यवसायी का शव आज सुबह उसके घर के पास बने पॉल्ट्री फॉर्म के पास से बरामद किया गया है. शव मिलने की जानकारी मिलते ही परिजन और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचे. परिजनों में चीख पुकार मच गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. इसके बाद मौके पर छानबीन की गई. 

किसी से नहीं थी कोई दुश्मनी

मृतक के पिता का कहना है कि उसके बेटे की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. लेकिन, ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मृतक की व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा में किसी से दुश्मनी हो गई होगी और  हत्या को अंजाम दिया गया है.

थानाध्यक्ष का बयान

थानाध्यक्ष आशीष कुमार ठाकुर ने बताया कि दो जगह सीसीटीवी फुटेज देखा गया है, जिसमें व्यवसायी (मृतक) रेंजर साइकिल से जाते दिख रहा है. बिना मोबाइल और चप्पल के ही घर से निकला था. घटनास्थल से साइकिल बरामद हुई है. वहीं एफएसएल की टीम बुलाकर जांच करायी गयी है. मृतक कर्ज में डूबा हुआ था. इसलिए प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है. मोबाइल की सीडीआर मंगवायी गयी है. घर से निकलने से पहले जिस-जिस नंबर से बात की थी, वह डिलीट है. वह कभी साइकिल से नहीं निकलता था. फिर किसका कॉल आने पर वह साइकिल से निकला था, यह जांच के बाद ही पता चलेगा वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारणों का पता चल सकेगा.

रिपोर्ट – भूषण

ALSO READ: PM Modi Gift: बिहार में बनेगा देश का दूसरा सबसे बड़ा पावर प्लांट, 29 मई को पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel