नौ को बैरिया में होने वाले विराट सम्मेलन को लेकर किया जनसंपर्क बोचहा़ं नौ मार्च को मुजफ्फरपुर के बैरिया स्थित महेश भगत बनवारी लाल इंटर कॉलेज में आयोजित विराट लोहार सम्मेलन की सफलता के लिए सहिलारामपुर पंचायत में जनसंपर्क किया गया. उसके बाद समाजसेवी शंभू ठाकुर के व्यावसायिक परिसर में बैठक की गयी. अध्यक्षता संघ के संयोजक मुकेश कुमार शर्मा ने की. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार को बिहार गजट को मानते हुए हमारे खतियान में अंकित जाति “लोहार ” लिखा जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने की मांग की़ वहीं सम्मेलन को सफल बनाने के लिए हर घर से लोहार भाई-बहन को सम्मेलन में आने का आह्वान किया गया. संयोजक मुकेश कुमार शर्मा ने कहा कि सम्मेलन समाज को जागरूक करने के साथ ही उसकी एकता को भी मजबूत करेगा. आयोजन समिति ने सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया है. मौके पर लोहार कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार शर्मा, सह संयोजक अरुण कुमार ठाकुर, राधेश्याम ठाकुर, दिलीप ठाकुर, कुणाल ठाकुर, विद्यापति ठाकुर, देवनारायण ठाकुर, अशोक शर्मा, राजा ठाकुर, रामनाथ ठाकुर, राजकुमार शर्मा, संदीप कुमार, संतोष शर्मा, रविंद्र शर्मा, बद्री ठाकुर, डॉ. नागेंद्र शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे. ——————— लोहार महासम्मेलन को लेकर किया जनसंपर्क मोतीपुऱ नौ मार्च के विराट लोहार महासम्मेलन को लेकर रविवार को संगठन के सदस्यों ने प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में जनसम्पर्क अभियान चलाया और कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की. बालेश्वर ठाकुर ने बताया कि लोहार समाज आज भी राजनैतिक रूप से हाशिये पर है. उसे राजनीतिक हिस्सेदारी से अलग रखा जा रहा है, जिसके खिलाफ लोहार समाज एकजुट होकर अपने हक की आवाज बुलंद करेगा. मौके पर गुड्डू ठाकुर, मुकेश ठाकुर, अभिमन्यु कुमार, बालेश्वर ठाकुर, अनिल ठाकुर सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है