26.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाइपलाइन तोड़ नाले में ढलाई : शास्त्री नगर में भड़का गुस्सा, काम रूका

पाइपलाइन तोड़ नाले में ढलाई : शास्त्री नगर में भड़का गुस्सा, काम रूका

::: 17 लाख रुपये के नाले ने बढ़ाई परेशानी; पार्षद ने कहा- नई पाइपलाइन बिछे बिना काम शुरू नहीं होगा वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर के वार्ड नंबर 47 स्थित शास्त्री नगर में नाला निर्माण के दौरान जलापूर्ति पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर आनन-फानन में ढलाई करने से स्थानीय लोग भड़क गये. शनिवार को आक्रोशित मोहल्लेवासियों ने निर्माण कार्य रुकवा दिया. बुडको के माध्यम से चल रहे इस काम के कारण पिछले एक हफ्ते से घरों में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है, जिससे लोग खासे परेशान है. शास्त्री नगर में केवल पासवान के घर से रंजीत श्रीवास्तव के घर तक लगभग 700 मीटर लंबा नाला 17 लाख रुपये की लागत से बन रहा है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि नाला बना रहे ठेकेदार ने पानी की मुख्य पाइपलाइन को नुकसान पहुंचाया और फिर उसे ट्यूब से बांधकर नाले के अंदर ही सीमेंट-कंक्रीट से ढकना शुरू कर दिया. पार्षद राजकुमारी देवी ने बताया कि लोगों के विरोध के बाद काम रोक दिया गया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि पाइपलाइन पूरी तरह से टूट चुकी है और जब तक नए सिरे से पाइपलाइन नहीं बिछाई जाती, लोगों के घरों में साफ पानी नहीं पहुंचेगा. उन्होंने बुडको की चयनित एजेंसी पर निर्माण के दौरान निगम की सप्लाई वाली पाइपलाइन को पूरी तरह से बर्बाद करने का आरोप लगाया. गंदे पानी की सप्लाई से एक हफ्ते से परेशान लोगों ने निगम अधिकारियों और बुडको के इंजीनियरों को मामले की जानकारी दे दी है. पार्षद ने साफ कहा है कि जब तक प्रशासन जनहित में कोई ठोस फैसला नहीं लेता, तब तक काम बंद रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

शेयर बाजार

शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव में घरेलू निवेशकों को क्या करना चाहिए


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel