BRABU में स्नातक सत्र 2023-27 के थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 5 मार्च तक बढ़ा दी गई है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह निर्णय बिहार बोर्ड परीक्षाओं के चलते कॉलेजों में परीक्षा केंद्र होने के कारण छात्रों को हो रही परेशानी को देखते हुए लिया है. पहले यह तिथि 20 फरवरी तक निर्धारित थी, लेकिन अब छात्र 21 फरवरी से 5 मार्च तक फॉर्म भर सकते हैं.
मार्च में हो सकती है परीक्षा
विश्वविद्यालय प्रशासन स्नातक सत्र को नियमित करने के उद्देश्य से मार्च में ही थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित करने की योजना बना रहा है. इस परीक्षा में एक लाख से अधिक छात्र शामिल होंगे. विश्वविद्यालय ने सभी कॉलेज प्राचार्यों को निर्देश दिया है कि केवल वही छात्र परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे जिन्होंने 28 क्रेडिट स्कोर प्राप्त किए हैं.
बोर्ड परीक्षा के कारण प्रक्रिया हुई प्रभावित
परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू होनी थी, लेकिन 15 फरवरी तक इंटरमीडिएट परीक्षा और 17 फरवरी से मैट्रिक परीक्षा चलने के कारण इसमें बाधा आई. 25 फरवरी को मैट्रिक परीक्षा समाप्त होने के बाद फॉर्म भरने की प्रक्रिया में तेजी आने की संभावना है.
ये भी पढ़े: तेजस्वी के दावे पर ललन सिंह का तंज, कहा -‘सपनों में मुख्यमंत्री बन सकते हैं, हकीकत में नहीं’
सेमेस्टर में हुई देरी
थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा नवंबर-दिसंबर में होनी थी, लेकिन सेकेंड सेमेस्टर के परिणाम जारी करने और दोनों सेमेस्टर के क्रेडिट स्कोर तैयार करने में देरी के कारण परीक्षा को आगे बढ़ाना पड़ा. अब विश्वविद्यालय मार्च में परीक्षा आयोजित करने का प्रयास कर रहा है ताकि शैक्षणिक कैलेंडर को सही दिशा में लाया जा सके.