10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीआरएबीयू ने सेकेंड ईयर की परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया, जाने डिटेल

बीआरएबीयू ने स्नातक सत्र- 2022-25 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है. परीक्षा 29 अप्रैल से शुरू होगी.

मुजफ्फरपुर

बीआरएबीयू ने स्नातक सत्र- 2022-25 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है. परीक्षा 29 अप्रैल से शुरू होगी. छह मई तक दो पालियों में परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. पहली पाली सुबह 9 से दोपहर 12 और दूसरी पाली दोपहर एक से संध्या चार बजे तक संचालित होगी. इसके लिए विषयों को छह ग्रुप में बांटा गया है. मुख्य पेपर की परीक्षा समाप्त होने के बाद आठ मई से 18 मई तक जनरल और सब्सिडयरी पेपर की परीक्षा होगी.

ग्रुप ए में राजनीति विज्ञान, संस्कृत, संगीत, अर्थशास्त्र और उर्दू को शामिल किया गया है. ग्रुप बी में रसायनशास्त्र, कॉमर्स और पीके एंड जे, ग्रुप सी में इतिहास, इलेक्ट्रॉनिक्स, भोजपुरी, बांग्ला, एलएसडब्ल्यू और दर्शनशास्त्र, ग्रुप डी में भूगोल, पर्शियन, भौतिकी और गृहविज्ञान, ग्रुप ई में हिंदी, जूलॉजी, गणित, अंग्रेजी और मैथिली के साथ ही ग्रुप एफ में समाजशास्त्र, एआइएच एंड सी, बॉटनी और मनोविज्ञान को शामिल किया गया है. इस परीक्षा में 1.08 लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे. परीक्षा नियंत्रक डॉ टीके डे ने बताया कि परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सोमवार तक विश्वविद्यालय की ओर से एडमिट कार्ड जारी कर दिया जायेगा. विद्यार्थी अपने कॉलेज से इसे प्राप्त कर सकेंगे. कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संचालन को लेकर सभी केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिये गये हैं. कहा गया है कि परीक्षा केंद्र के भीतर काेई भी विद्यार्थी मोबाइल या इलेक्ट्रानिक डिवाइस के साथ प्रवेश न करें. इसकी व्यवस्था करना सुनिश्चित करें.

चुनाव के चलते केंद्रों के निर्धारण में हो रही परेशानी

लोकसभा चुनाव के कारण प्रशासन ने मुजफ्फरपुर के साथ ही सीतामढ़ी, बेतिया, मोतिहारी और हाजीपुर के कई कॉलेजों को अपने अधीन रखा है. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि इस कारण विश्वविद्यालय को केंद्रों के निर्धारण में परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया कि परीक्षा को लेकर कुल 52 केंद्र बनाये गये हैं. एमएस कॉलेज मोतिहारी, एलएनडी कॉलेज मोतिहारी, एमजेके कॉलेज बेतिया व एलएन कॉलेज भगवानपुर को चुनाव कार्य के लिए प्रशासन ने अपने नियंत्रण में लिया है. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि इन कॉलेजों में अधिक संख्या में विद्यार्थियों को बैठाया जा सकता था. इन केंद्रों में चुनाव कार्य होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र के कॉलेजों में भी केंद्र बनाया गया है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel