14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला पार्षद निर्मला सिंह के देवर का शव बरामद, हत्या की आशंका

हथौड़ी थाना क्षेत्र के भदई गांव में बुधवार को भदई निवासी जिला परिषद सदस्य निर्मला सिंह के देवर अर्जुन सिंह (65) का शव बुधवार की दोपहर सरेह से बरामद किया गया़

बेटे के साथ रहते थे दिल्ली, करीब 30 साल बाद आये थे गांव पुलिस मामले की छानबीन में जुटी, साइकिल बरामद प्रतिनिधि, हथौड़ी थाना क्षेत्र के भदई गांव में बुधवार को भदई निवासी जिला परिषद सदस्य निर्मला सिंह के देवर अर्जुन सिंह (65) का शव बुधवार की दोपहर सरेह से बरामद किया गया़ वहीं घटना की सूचना पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. हथौड़ी पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी. घटनास्थल पर एफएसएल की टीम भी पहुंच कर जांच की और साक्ष्य एकत्रित किया. वहीं डीएसपी पूर्वी ने भी मामले की जांच की. जिला पार्षद के पति बबलू सिंह ने बताया कि मंगलवार को जनाढ़ चौक पर आधार केवाइसी कराने गये थे. शाम को परिजन से बातचीत हुई तो घर लौटने की बात बतायी थी. लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की. लेकिन कहीं पता नहीं चला. बुधवार की दोपहर गांव से उत्तर चिमनी के समीप सरेह में साइकिल व शव बरामद हुआ. संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से तरह-तरह की चर्चा लोगों में है. पुलिस ने बताया कि हत्या कर शव फेंका गया है या किसी अन्य कारण से वृद्ध की मौत हुई है, इसकी जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें