मुजफ्फरपुर.
अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सशक्त फाउंडेशन ने आइटीसी द्वारा वित्तपोषित बाउंस ऑफ जॉय कार्यक्रम के अंतर्गत दो दिन के खेल शिविर का आयोजन किया. पहला मैच बीएमपी 6 व चंदवारा की बालिका कबड्डी टीम के बीच खेला गया. बीएमपी की टीम विजेता रही. दूसरे मैच में बालिका टीम बोचहां ने गरहां की टीम को हराया. 11 अक्तूबर को उत्क्रमित उच्च विद्यालय फतेहपुर ने उच्च विद्यालय बाड़ा जगनाथ को हराया. उच्च विद्यालय फतेहपुर के प्रधानाध्यापक राजीव, बाड़ा जगन्नाथ के प्रधानाध्यापक सुशील, सरपंच राज कुमार ने भी विचार रखे. खिलाड़ियों में राजनंदिनी, अंशु प्रिया, पायल, कृष्णा, राधा, स्वाति, रुखसार, रिजवाना, अलका, आयशा, राजनंदिनी, अलका, प्रियंका, रितु, निधि रानी, रूही, पूजा आदि का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा. कार्यक्रम का संचालन सशक्त के सहायक प्रबंधक अमित चौधरी ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

