मुजफ्फरपुर. पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) के 131वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में अघोरिया बाजार स्थित मंडल कार्यालय मुजफ्फरपुर के परिसर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 50 से अधिक बैंकरों रक्तदान किया. यह रक्तदान शिविर समाज में सेवा भावना और सहयोग की मिसाल पेश करता है, और बैंक के कर्मचारियों द्वारा समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का प्रमाण है. मौके पर मंडल प्रमुख कुंदन कुमार श्रीवास्तव ने रक्तदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी. कहा कि “रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा है. यह एक ऐसा कार्य है जो किसी की जान बचाने में सहायक हो सकता है. हमारे स्टाफ के सहयोग और उत्साह ने यह साबित कर दिया है कि बैंक न केवल आर्थिक क्षेत्र में, बल्कि सामाजिक योगदान में भी अग्रणी है. इस रक्तदान शिविर का आयोजन समाज में जागरूकता फैलाने और रक्तदान के महत्व को समझाने के लिए किया गया था. बैंक ने इस आयोजन के जरिए न केवल अपने कर्मचारियों को रक्तदान के प्रति प्रेरित किया, बल्कि यह भी दर्शाया कि पंजाब नैशनल बैंक समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से निभाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है