मुजफ्फरपुर. कटही पुल स्थित श्री राम जानकी सुग्गा मंदिर में राम धुन के साथ रामलाला का जन्मोत्सव मनाया गया. महिलाओं ने सोहर गीत गाकर बधइयां दी. मंदिर में राम धुन गायन कर भजन कीर्तन किया गया. मीना ठाकुर ने जन्म लियो अयोध्या में चारों भैया, अयोध्या के घर-घर में बाजे बधइया, लाला जन्म सुनि, ए कौशल्या, मैया दे दे बधाइया जैसे गीतों की प्रस्तुति की. इस मौके पर उषा सिन्हा, मीना ठाकुर, पुष्पा श्रीवास्तव, अर्चना झा, सुनीता, गीता देवी, सावित्री, पुजारी विजय दास, रंजना सिन्हा, बालेश्वर नारायण सिंह, चितरंजन सिंह कनक, रामचंद्र सिंह, शैलेंद्र व रमेश श्रीवास्तव मुख्य रूप से मौजूद थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है