बेला में बाइकर्स गैंग ने महिला के गले से चेन छीना, सड़क पर गिरकर हुई जख्मी
: बाजार से लौटने में एक ब्वॉयज हॉस्टल के समीप किया वारदात
संवाददाता, मुजफ्फरपुरबेला थाना क्षेत्र में एक बाइकर्स गैंग ने एक महिला के गले से सोने की चेन छीन ली, जिससे वह सड़क पर गिरकर घायल हो गई. घटना एक बॉयज हॉस्टल के पास हुई, जब डॉ. कुमारी वंदना बाजार से लौट रही थीं. काले रंग की अपाचे बाइक पर सवार दो अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. चेन छीनने के दौरान महिला सड़क पर गिर गई, जिससे उनके गले और शरीर पर चोटें आईं. घटना के बाद, पीड़िता ने बेला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. चेन छीनने की पूरी घटना पास के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. फुटेज में दोनों अपराधी महिला का पीछा करते हुए और फिर झपट्टा मारकर चेन छीनते हुए दिखाई दे रहे हैं. पुलिस अब फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रही है. प्राथमिकी में, डॉ. कुमारी वंदना ने बताया कि वह नागेंद्र नगर लेन नंबर एक की रहने वाली हैं. मंगलवार दोपहर 2:45 बजे, वह बाजार से घर लौट रही थीं, जब नॉर्थ प्वाइंट स्कूल के पास एक बॉयज हॉस्टल के नजदीक दो बाइक सवार अपराधियों ने उनका पीछा किया. अपराधियों ने पहले उनकी बाइक को आगे निकाला, फिर उसे घुमाया और धीरे-धीरे उनके सामने आए. जैसे ही महिला ने एक सफेद कार को पार किया, अपराधियों ने झपट्टा मारकर उनके गले से सोने की चेन छीन ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है