: ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मी चौक के समीप की घटना संवाददाता, मुजफ्फरपुर ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मी चौक के समीप बाइकर्स गैंग के अपराधियों ने टहलने जा रही महिला रेणु कुमारी के गले से सोने की चेन छीन ली. वह सोडा गोदाम चौक के सुबोध वस्त्रालय गली की रहने वाले डॉ. मनोज कुमार की पत्नी है. घटना बीते 23 नवंबर की दोपहर 2:50 की है. मामले को लेकर पीड़िता रेणु कुमारी ने बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बाइक सवार दो अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद मिली है. पुलिस उनके सत्यापन में जुट गयी है. रेणु कुमारी ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि बीते 23 नवंबर की दोपहर 2:50 बजे एमआइटी मैदान में टहलने जा रही थी. आगे से बाइक सवार दो व्यक्ति आया और झपट्टा मारकर गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

