मिश्रौलिया चौक स्थित ओवरब्रिज के समीप हुई घटना बीए पार्ट वन का नामांकन फॉर्म भरकर घर लौट रहा था छात्र प्रतिनिधि, मोतीपुर थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया चौक स्थित ओवरब्रिज के समीप स्कूल वैन की ठोकर से 18 वर्षीय एक युवक की मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. मृतक की पहचान मोतीपुर नगर परिषद वार्ड संख्या नौ निवासी रमेश भगत के पुत्र निखिल कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, निखिल कुमार अपने एक साथी के साथ महम्मदपुर बलमी स्थित जीवछ कॉलेज से बीए पार्ट वन में नामांकन फॉर्म भरने के बाद बाइक से घर लौट रहा था. इसी बीच रास्ते में मिश्रौलिया चौक स्थित ओवरब्रिज के समीप स्कूल वैन ने उसे ठोकर मार दिया. इस दौरान निखिल कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं उसका साथी आंशिक रूप से चोटिल हो गया. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने निखिल को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया गया है. मामले में आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है