सरैया. थाना क्षेत्र में सरैया मोतीपुर मार्ग एस एच 86 में शुक्रवार की रात महमदपुर चकिया पेट्रोल पंप के समीप एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने जख्मी को सीएचसी सरैया लाया. डॉक्टर ने एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. वहीं परिजनों के अनुसार जख्मी खतरे से बाहर बताया जा रहा है. जख्मी की पहचान महमदपुर चकिया निवासी गगनदेव राय (45) के रूप में हुई. स्थानीय लोगों के अनुसार गगनदेव राय शुक्रवार की रात्रि निजी कार्य से बाइक से सरैया बाजार जा रहा था.तभी गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप एक अज्ञात वाहन के चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया. .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है