पारू. थाना क्षेत्र के रतवारा हत्थु गांव स्थित देवरिया पटना मुख्य मार्ग पर गुरुवार की सुबह एक रिश्तेदार के घर आयोजित शादी समारोह से लौटने के दौरान एक पेड़ से बाइक टकरा जाने से बाइक चालक की घटनास्थल पर मौत हो गयी जबकि दूसरा सवार व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया. घटना को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने घटनास्थल पर ही करीब दो घंटे तक शव के साथ रोड जाम रखा. घटना की सूचना पर पहुंची पारू पुलिस ने समझा बुझाकर जाम हटवाया. शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. बताया गया है कि पारू थाना क्षेत्र के काजी महमदपुर गांव निवासी राजेंद्र महतो 45 वर्ष एवं छठू राम 45 वर्ष दोनों एक बाइक पर सवार होकर छठू राम की नतनी की शादी समारोह से सुबह घर लौट रहा था. रतवारा हत्थु गांव स्थित पोखर से दक्षिण एक पेड़ से टकरा गया. राजेन्द्र महतो की मौत हो गई. घटना को लेकर गांव के सैकड़ों लोगों ने रोड जाम कर दिया जिसे सुबह छह बजे से आठ बजे तक वाहनों का आवागमन बाधित रहा.लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे. प्रशासन और मुखिया शंकर साह घटनास्थल पहुंच लोगों को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है