21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के इस स्टेशन से ऋषिकेश तक चलेगी यह स्पेशल ट्रेन, उत्तर बिहार के लोगों को होगा बड़ा फायदा

Bihar Train News: यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने ट्रेन सेवा का विस्तार किया है. इस कड़ी में रेलवे बोर्ड ने मुजफ्फरपुर और योगनगरी ऋषिकेश के बीच विशेष ट्रेन सेवा शुरू करने की घोषणा की है.

Bihar Train News: यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने ट्रेन सेवा का विस्तार किया है. इस कड़ी में रेलवे बोर्ड ने मुजफ्फरपुर और योगनगरी ऋषिकेश के बीच स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू करने की घोषणा की है.

इस दिन चलेगी स्पेशल ट्रेन

यह ट्रेन 9 अक्टूबर से ऋषिकेश से और 10 अक्टूबर से मुजफ्फरपुर से अपने पहले फेरे के लिए रवाना होगी. यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी. यह ट्रेन मुजफ्फरपुर से हर शुक्रवार और सोमवार, जबकि योगनगरी ऋषिकेश से हर गुरुवार और रविवार को यह ट्रेन चलेगी.

यात्रियों के लिए बड़ी राहत

रेलवे बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, यह विशेष ट्रेन कुल 16 फेरे लगाएगी. इस ट्रेन के परिचालन से उत्तराखंड से बिहार आने-जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी. खासकर मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसराय और आसपास के जिलों के लोगों को इससे सीधा लाभ मिलेगा.

भीड़ को मिलेगी राहत

रेलवे के अनुसार आगामी त्योहारी सीजन में यह ट्रेन यात्रियों की सुविधा के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी, क्योंकि नवरात्र, दशहरा और दीपावली के दौरान बिहार और उत्तराखंड के बीच आवागमन में भारी भीड़ होती है.

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रेन का रूट दिल्ली, सहारनपुर, हरिद्वार, लखनऊ, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर होते हुए मुजफ्फरपुर तक होगा. यात्रा के दौरान यह ट्रेन प्रमुख स्टेशनों पर ठहरेगी ताकि दोनों राज्यों के यात्रियों को सुविधा मिल सके.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रातभर का आरामदायक सफर

यह ट्रेन यात्रियों की मांग और भीड़ को देखते हुए फिलहाल अस्थायी (स्पेशल) सेवा के रूप में शुरू की गई है. मुजफ्फरपुर जंक्शन से यह ट्रेन शाम में प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह योगनगरी ऋषिकेश पहुंच जाएगी. जबकि, वापसी में ऋषिकेश से रवाना होकर अगले दिन सुबह मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. इस विशेष ट्रेन के परिचालन से उत्तर बिहार और उत्तराखंड के बीच धार्मिक, सांस्कृतिक और व्यावसायिक संबंधों को मजबूती मिलेगी.

इसे भी पढ़ें: 3169 करोड़ से बिहार में यहां होगा रेलवे लाइन का दोहरीकरण, ट्रेनों की बढ़ेगी रफ्तार, रोजगार के खुलेंगे अवसर

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel