21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

3169 करोड़ से बिहार में यहां होगा रेलवे लाइन का दोहरीकरण, ट्रेनों की बढ़ेगी रफ्तार, रोजगार के खुलेंगे अवसर

Bihar Rail Project: बिहार के 177 किलोमीटर भागलपुर-दुमका-रामपुरहाट रेल दोहरीकरण पर कुल 3169 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इस सिंगल रेलवे लाइन के दोहरीकरण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. इस कड़ी में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. यह महत्वपूर्ण परियोजना बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाली है.

Bihar Rail Project: बिहार के 177 किलोमीटर भागलपुर-दुमका-रामपुरहाट रेल दोहरीकरण पर कुल 3169 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इस सिंगल रेलवे लाइन के दोहरीकरण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. इस कड़ी में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. यह महत्वपूर्ण परियोजना बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाली है. यह परियोजना बिहार से शुरू होकर पश्चिम बंगाल को जोड़ती है.

देवघर तीर्थ स्थल को जोड़ेगी यह लाइन

वर्तमान में चलने वाली ज्यादातर ट्रेनें भागलपुर से मालदा टाउन और रामपुरहाट होते हुए हावड़ा जाती है. इस दोहरीकरण के बाद कई ट्रेनें भागलपुर से दुमका होते हुए रामपुरहाट होकर चलना शुरू करेंगी. कई पैसेंजर, मेल, एक्सप्रेस ट्रेनें भी इससे होकर गुजरेंगी. यह परियोजना देवघर तीर्थ स्थल को जोड़ती है.

यात्री ट्रेनों की नहीं होगी देरी

मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान के तहत रेल लाइन का दोहरीकरण होने से ट्रेनों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ रफ्तार भी बढ़ेगी. अभी केवल सिंगल ट्रैक होने की वजह से ट्रेनों की संख्या सीमित रहती है और थोड़ा सा दबाव बढ़ते ही घंटों की देरी हो जाती है. इस लाइन पर अब दूसरा ट्रैक बनने से यात्री गाड़ियों की रफ्तार बढ़ेगी. वहीं, मालगाड़ियों की संख्या में भी वृद्धि हो सकेगी.

इन राज्यों को होगा फायदा

हर साल लगभग 15 मिलियन टन अतिरिक्त माल, जिसमें कोयला, सीमेंट, खाद और पत्थर जैसी चीजें शामिल हैं, इसी लाइन से ढोना संभव हो जाएगा. इस रेल लाइन से भागलपुर और बांका जिले के अलावा झारखंड के गोड्डा, दुमका और पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले को भी फायदा होगा. इसके अलावा धार्मिक स्थल देवघर और तारापीठ पहुंचना भी आसान हो जाएगा.

बढ़ेगी मालगाड़ियों की संख्या

रेल लाइन दोहरीकरण से यात्रा सुगम होने के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. इसलिए कि मालगाड़ियों की संख्या बढ़ने से कारोबार में तेजी आएगी. साथ ही नए निवेश की संभावना बनेगी. जानकारी के मुताबिक भागलपुर-हंसडीहा सड़क फोरलेन होना है. जगदीशपुर में न्यू भागलपुर स्टेशन का निर्माण किया जाएगा. सड़क और रेल, दोनों परियोजनाएं पूरे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कनेक्टिविटी होगी आसान

पटना और कोलकाता जैसे बड़े शहरों तक आसान कनेक्टिविटी मिलने पर व्यापारिक गतिविधियों में तेजी आएगी. भागलपुर और दुमका के बीच पड़ने वाले ग्रामीण इलाकों के लोग भी इसका फायदा उठाएंगे. इस परियोजना के पूरा होने पर भागलपुर और आसपास का इलाका विकास की नई रफ्तार पकड़ेगा.

इसे भी पढ़ें: बिहार समेत दो तीर्थ नगरी के बीच चलेगी यह साप्ताहिक ट्रेन, इस दिन से शुरू होगी सेवा

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel