वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार छात्र संघ ने मंगलवार को कुढ़नी में हुए जघन्य रेप कांड के विरोध में रामदयालु सिंह महाविद्यालय से अघोरिया बाजार तक कैंडल सह आक्रोश मार्च निकाला. इस मार्च में अपराधियों को स्पीडी ट्रायल के तहत फांसी की सजा और राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार की मांग प्रमुखता से उठाई गयी. कैंडल मार्च की अध्यक्षता कर रहे बिहार छात्र संघ के अध्यक्ष गौतम सिंह ने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. अस्पताल में बेड न मिलने के कारण उसकी मौत हो जाती है. प्रदेश अध्यक्ष करण सिंह ने दोषी को स्पीडी ट्रायल चलाकर जल्द फांसी देने की मांग की. इस मौके पर उत्तर बिहार उपाध्यक्ष निहाल सिंह, पार्षद संजय केजरीवाल, विश्वविद्यालय अध्यक्ष तैयब खान, सुधांशु राज, साकिब शकील, अमन, सन्नी, नायक, गुड्डू, सुभाष ठाकुर, राघव, अनिकेत सहित कई छात्र नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है