डी-43
मुजफ्फरपुर.
बिहार तैराकी संघ व मुजफ्फरपुर जिला तैराकी संघ के संयुक्त तत्त्वावधान में अखाड़ाघाट रोड स्थित स्विम्फिट स्विमिंग पुल में बिहार राज्य मास्टर्स तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन 30 अक्तूबर को होगा. इसमें 25 वर्ष व इसके ऊपर के उम्रवाले महिला, पुरुष व बुजुर्ग तैराक भाग ले सकते हैं. इसमें चयनित तैराक 21 नवंगर को तेलंगाना में होनेवाली राष्ट्रीय मास्टर्स तैराकी में प्रतिभाग करेंगे. पहले इसका आयोजन पटना में होता था. इस वर्ष मुजफ्फरपुर में इसे कर रहे हैं. संघ के सचिव कुंदन राज ने यह जानकारी दी. जिला तैराकी संघ के चेयरमैन राजेश कुमार, प्रतियोगिता के संरक्षक, जिलाध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद संयोजक होंगे. उपसमिति में जिला सचिव कुंदन, अभाष, पंकज, अजय मिश्रा आदि शामिल हैं. प्रतियोगिता राज्य सचिव रामबिलास पांडेय के निर्देशन में होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

