19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: घर में जल रही अखंड ज्योत से लगी आग, दो मासूम समेत पांच झुलसे

Bihar News: मुजफ्फरपुर के काजीमोहम्मदपुर थाना इलाके के माड़ीपुर इलाके में शुक्रवार तड़के आस्था का एक दीपक पूरे परिवार के लिए काल बन गया. घर में जल रही अखंड ज्योत के दीपक से लगी भीषण आग ने एक ही परिवार के दो मासूम बच्चों सहित पांच सदस्यों को गंभीर रूप से झुलसा दिया.

Bihar News: मुजफ्फरपुर के काजीमोहम्मदपुर थाना इलाके के माड़ीपुर इलाके में शुक्रवार तड़के आस्था का एक दीपक पूरे परिवार के लिए काल बन गया. घर में जल रही अखंड ज्योत के दीपक से लगी भीषण आग ने एक ही परिवार के दो मासूम बच्चों सहित पांच सदस्यों को गंभीर रूप से झुलसा दिया. झुलसे लोगों में गणेश प्रसाद (55) उनका पुत्र सन्नी कुमार (38) बहू रुचिका गुप्ता (33) और दो मासूम बच्चे, छह साल की मनाया और तीन साल का जुगनू शामिल है.

तीन की हालत नाजुक

घटना के बाद इलाके में सन्नाटा पसरा है और हर कोई स्तब्ध है. सभी घायलों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच ले जाया गया, जहां तीन की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. इधर, आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकल कर्मियों ने तेजी दिखाते हुए आग पर काबू पाया और इसे आस-पास के घरों में फैलने से रोका, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

तड़के 4:45 बजे हुआ हादसा

यह दर्दनाक हादसा शुक्रवार तड़के 4:45 बजे के करीब हुआ. घर के मुखिया गणेश प्रसाद का पूरा परिवार गहरी नींद में सोया हुआ था. पड़ोसियों और फायर ब्रिगेड की टीम के अनुसार, पूजा घर में जल रहा अखंड ज्योत का दीपक संभवतः अचानक गिर गया, जिससे आस-पास रखी ज्वलनशील वस्तुएं तुरंत आग की चपेट में आ गयी. आग इतनी तेजी से फैली कि परिवार को संभलने का मौका ही नहीं मिला. गहरी नींद में होने के कारण उन्हें आग का पता तब चला जब लपटें उनके करीब पहुंच चुकी थी.

मासूमों की हालत गंभीर

सबसे गंभीर स्थिति मासूम मनाया और जुगनू की है. एसकेएमसीएच में प्राथमिक उपचार देने वाले डॉक्टरों ने बताया कि गणेश प्रसाद 60 प्रतिशत, सन्नी कुमार 40 प्रतिशत, जुगनू और मनाया 30-30 प्रतिशत और रुचिका 20 प्रतिशत झुलसी हुई है. गणेश प्रसाद व दोनों बच्चे को परिजन पटना ले जाने की तैयारी में हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इलाज में लापरवाही पर परिजनों का हंगामा

झुलसे लोगों के परिजनों का आरोप है कि एसकेएमसीएच में सुबह जब वे लोग पहुंचे तो कोई डॉक्टर नहीं था. काफी देर इंतजार किया गया. कोई देखने वाला नहीं है. छोटी से छोटी दवा व मेडिकल किट बाहर से खरीद कर ला रहे हैं. पांचों झुलसे लोगों की गंभीर हालत बनी हुई है. आइसीयू वार्ड में बर्न मरीज के लिए कोई सुविधा नहीं है. ऐसा हाल रहा तो उनकी जान भी जा सकती है.

इसे भी पढ़ें: बिहार में यहां 16 करोड़ से बदलेगी 36 सड़कों की तस्वीर, सुगम यातायात के साथ विकास को मिलेगी नई गति

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel