मुख्यमंत्री
Bihar News: पटना. मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी-सोनबरसा मार्ग अब चार लेन का होगा. केंद्र सरकार ने इसकी मंजूरी प्रदान कर दी है. 90 किलोमीटर की इस दूरी वाले सड़क के निर्माण पर दो हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे. इससे सीतामढ़ी एवं मुजफ्फरपुर से जुड़े जिलों का आवागमन बेहतर होगा. साथ ही नेपाल से सड़क मार्ग भी मजबूत होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में ट्वीट कर यह जानकारी दी है. इस सड़क के चार लेन बनने से क्षेत्रीय व्यापार एवं औद्योगिक गतिविधियों में तेजी आयेगी.स्थानीय आर्थिक विकास को नया आयाम मिलेगा. नेपाल सीमा के लिए आवागमन और अधिक सुगम होगा.यात्रियों को सुरक्षित, तेज़ एवं आरामदायक यात्रा की सुविधा मिलेगी.
बिहार के आठ जिलों से होकर गुजरेगा गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस वे
यह एक्सप्रेस-वे बिहार के आठ जिलों से होकर गुजरेगा. इसमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज शामिल है. यह राज्य के 39 प्रखंडों तथा 313 गांवों से गुजरेगा। 520 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण पर 32000 करोड़ की राशि खर्च होगी। इस पर वाहनों की रफ्तार 120 किमी प्रति घंटा होगी।गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे परियोजना में तेजी आयी है.यह सड़क पूर्वी चंपारण के 56 गांवों से होकर गुजरेगा. छह लेन का यह एक्सप्रेस-वे आठ अंचलों को जोड़ेगा. इसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. यह एक्सप्रेस-वे बिहार के आठ जिलों से गुजरेगा, जिससे व्यापार को बढ़ावा मिलेगा. गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे ग्रीनफील्ड परियोजना को पूरा करने की दिशा में प्रशासनिक स्तर पर प्रयास तेज कर दिये गये हैं.
एक्सप्रेस-वे से व्यापार के खुलेंगे नए रास्ते
गोरखपुर- सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे से सिलीगुड़ी और गोरखपुर के बीच की दूरी 600 किलोमीटर से भी कम हो जायेगी. एक्सप्रेस-वे के साथ-साथ केंद्र सरकार द्वारा बनाए जाने वाले औद्योगिक गलियारे से जिले का विकास होगा. एक्सप्रेस-वे के किनारे औद्योगिक गलियारों के निर्माण से रोजगार के अवसरों में भी वृद्धि होगी.
Also Read: Bihar News: समस्तीपुर में बनी अगरबत्ती से सुगंधित होगा ओमान, मिथिला मखान के निर्यात पर भी चर्चा

