Bihar Crime: बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. इसके बावजूद आए दिन शराब तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं. पुलिस लगातार शराब धंधेबाजों के खिलाफ जांच अभियान चलाती है. इसी क्रम में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस ने 25 लाख की विदेशी शराब जब्त की है. जिले के मोतिपुर एथनॉल प्लांट के पीछे एक ट्रक से 2150 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है.
भागने में सफल रहा ड्राइवर
जानकारी के अनुसार, पुलिस को यह सूचना मिली थी कि मोतिपुर एथनॉल फैक्ट्री के पीछे एक लावारिस ट्रक में शराब रखी गई है. सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने मौके पर छापेमारी की. पुलिस को मौके पर देख ड्राइवर ट्रक लेकर मेहसी की तरफ भाग निकला. हाईवे पर रोड जामकर पुलिस ने ट्रक को पकड़ा. हालांकि, ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार होने में सफल रहा.
तीन लोगों के खिलाफ दर्ज हुई है प्राथमिकी
ट्रक में 750ml, 500ml और 250ml के विदेशी शराब के कार्टन भरे थे. मामले में पुलिस ने मोतीपुर के बथना गांव के रहने वाले तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. तीन लोगों में इंदल भगत, लालू भगत और रणधीर भगत को आरोपी बनाया गया है. तीनों पहले से शराब तस्करी के मामलों में आरोपी है.
शराब कारोबारी ने मंगाई थी यह खेप
मामले को लेकर ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने कहा, मुजफ्फरपुर में पुलिस ने 25 लाख की विदेशी शराब जब्त की है. जिले के मोतिपुर एथनॉल प्लांट के पीछे एक ट्रक से विदेशी शराब की यह बड़ी खेप जब्त की गई है. एसपी ने आगे कहा कि जांच में पता चला है कि बथना के शराब कारोबारी ने यह बड़ी खेप मंगवाई थी. आरोपी रणधीर भगत पर आर्म्स एक्ट का भी मामला दर्ज है. पुलिस ट्रक के मालिक को भी इस मामले में आरोपी बना रही है.
ALSO READ: मुजफ्फरपुर को एक और बड़ी सौगात! 13.67 करोड़ की लागत से तैयार होगा न्यू आम्रपाली ऑडिटोरियम