21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Chakka Jam: 30 दिसंबर को बिहार में चक्का जाम करेगा भाकपा-माले, बीपीएससी-पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग 

Bihar Chakka Jam: बीपीएससी-पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर धरना पर बैठे अभ्यर्थियों को अब भाकपा माले का समर्थन मिल गया है. वामपंथी दल ने 30 दिसंबर को बिहार में चक्का जाम का आह्वान किया है.

Bihar Chakka Jam: बीपीएससी की 70वीं परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे अभ्यर्थियों को अब सीपीआईएमएल का समर्थन मिल गया है. सीपीआईएमएल ने बिहार में चक्का जाम का आह्वान किया है. वामपंथी दल माले अपने संगठन के साथ पूरे बिहार में चक्का जाम करने की योजना बना रही है. भाकपा-माले ने बीपीएससी-पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर 30 दिसंबर को चक्का जाम करने का फैसला किया है. अगिआंव के विधायक और युवा संगठन आरवाईए के प्रदेश सचिव शिवप्रकाश रंजन ने कहा कि यदि आज यानी रविवार तक बीपीएससी की तरफ से पीटी परीक्षा को रद्द कर नई तिथियों की घोषणा नहीं की गई, तो 30 दिसंबर को पूरे बिहार में चक्का जाम किया जाएगा. 

हर तरफ उठ रही है परीक्षा रद्द करने की मांग

इसके तहत सड़क और रेलमार्ग को अवरुद्ध किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में कई एग्जाम सेंटरों पर पेपर लीक और अनियमितताएं हुई हैं. परीक्षा रद्द करने की मांग हर तरफ से उठ रही है. इतनी ठंड में अभ्यर्थी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार न्याय की मांग करने वाले युवाओं पर बर्बरता दिखाते हुए लाठीचार्ज करवा रही है. बता दें, आज यानी रविवार को पालीगंज के सोनू कुमार को पूरे बिहार में मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि दी जाएगी. इस अवसर पर आइसा की प्रदेश अध्यक्ष प्रीति कुमारी, प्रदेश सचिव सबीर कुमार और आरवाईए के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पासवान उपस्थित रहेंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

माले विधायक ने सीएम को लिखा पत्र

माले विधायक संदीप सौरभ ने सीएम नीतीश कुमार को एक पत्र भेजकर बीपीएससी पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग की है. उन्होंने बताया कि बापू परीक्षा केंद्र पर लगभग 1200 उम्मीदवार उपस्थित थे. ऐसे में केवल इन उम्मीदवारों की पुनः परीक्षा लेना अन्य उम्मीदवारों के साथ अन्याय होगा. इसके अलावा, राज्य सचिव कुणाल ने भी सरकार से अनुरोध किया है कि वह अभ्यर्थियों की मांगों पर ध्यान दे और पीटी को रद्द करने की प्रक्रिया अपनाए.

ALSO READ: Bihar School News: सरकारी स्कूल के बच्चों का सिलेबस बदला, अब इन किताबों से होगी पढ़ाई, रोड सेफ्टी जैसे चैप्टर

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel