दीपक-15
नशामुक्त युवा विकसित भारत अभियान के तहत खेलकूद स्पर्धा का समापनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरसिकंदरपुर स्थित खेल भवन सह व्यायामशाला, किलकारी केंद्र में शिक्षा विभाग, खेल कार्यालय के संयुक्त तत्त्वावधान में नशामुक्त युवा विकसित भारत कार्यक्रम आयोजित किया गया. उद्घाटन उपनिदेशक शारीरिक शिक्षा सह डीएसओ राजेंद्र कुमार ने किया. सभी प्रतिभागियों को नशा मुक्ति से जुड़ी शपथ दिलायी. पांच किलोमीटर रोड रेस के जूनियर बालिका वर्ग में ब्यूटी ने प्रथम स्थान हासिल किया. निर्जला ने द्वितीय व स्नेहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. मौके पर अमरेश, लाल बाबू सिंह, मुकेश, प्रवीण वर्मा, श्वेताब खान, अंकुश, मिथलेश सिंह, भानु प्रिया, गेसू, करण नीरज मौजूद रहे.
साइकिलिंग व योग में कमाल
सीनियर बालिका वर्ग में रागिनी को प्रथम, अनोखी को द्वितीय, तान्या को तृतीय स्थान मिला. जूनियर बालक वर्ग में नमन ने प्रथम, किसान ने द्वितीय व सिद्धांत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. पांच किलोमीटर रोड साइकिलिंग में खुशी ने प्रथम, अमृता ने द्वितीय, सौम्या ने तृतीय स्थान पाया. बालक वर्ग में विराट सिंह ने प्रथम हरिओम कुमार ने द्वितीय व रोहित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. प्रतिभागियों को शिक्षक रामकुमार शर्मा ने योगासन कराया. मंच संचालन करुणेश कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

