डी -10
मुजफ्फरपुर.
मुजफ्फरपुर जिला जूनियर ब्वॉयज फुटबॉल लीग प्रतियोगिता मैच खेले गये. बैरिया फुटबॉल क्लब ने माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल को शून्य के मुकाबले 11 गोलों से हरा दिया. खुदीराम बोस फुटबॉल मैदान में खेले गये मैच का शुभारंभ जिला फुटबॉल संघ के कार्यकारी सचिव सुनील सिंह, उपाध्यक्ष मो सलाउद्दीन, रोहिताश्व तिवारी, विमल सिन्हा, क़ाशिमुद्दीन अहमद, राकेश पासवान, हसमुद्दीन ने किया. खेल के 10वें मिनट में बैरिया फुटबॉल क्लब के बबलू ने, 16 मिनट में आदित्य कुमार, बबलू के द्वारा 20वें व 28वें मिनट में लगातार दो गोल किये. मध्यांतर के बाद बैरिया फुटबॉल क्लब ने एकतरफा मुकाबला में 7 गोल किये. बबलू ने डबल हैट्रिक करते हुए सात गोल दागे. निर्णायक मणिराज, मो सइद, शमीमुल हक व इरशाद मलिक रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

