वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर चार से सात नवंबर तक बैंकों में कामकाज प्रभावित रहेगा. इस बीच में एक दिन छह नवंबर को मतदान को लेकर छुट्टी है, शेष दिन चार, पांच व सात नवंबर को कामकाज बैंकरों की डयूटी चुनाव में लगने के कारण प्रभावित रहेगा. चुनाव में करीब चालीस से पचास प्रतिशत बैंकरों की डयूटी लगायी गयी है, ऐसे में चार, पांच व सात को बैंक खुलेंगे. लेकिन बैंकरों की कमी के कारण काम प्रभावित रहेगा. चुनाव कराने के लिए मतदान कर्मियों का दल चुनाव से एक दिन पहले ही पुलिस बल के साथ रवाना हो जाते हैं. ऐसे में जिन बैंकरों की चुनाव में डयूटी लगी है वह चार नवंबर से डयूटी को लेकर निकल जायेंगे. वहीं छह नवंबर को मतदान समाप्ति के बाद ईवीएम जमा कराने में पूरी रात गुजर जाती है. ऐसे में वह बैंकर सात को भी डयूटी कर पायेंगे. इस कारण चार से सात नवंबर तक कामकाज प्रभावित होगा. इधर, मामले में ऑल इंडिया ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव डीएन त्रिवेदी ने बताया कि जहां जहां जिस दिन चुनाव केवल उसी दिन बैंक की छुट्टी रहती है. शेष दिन बैंक खुले रहेंगे, लेकिन बैंक स्टाफ की डयूटी चुनाव में लगे होने के कारण कामकाज प्रभावित होता है. चुनाव की तिथि से एक दिन पहले ही कर्मियों को भेजा जाता है. चुनाव समाप्त होने के बाद कई घंटे लाइन में लगने के बाद इवीएम मशीन जमा करने में समय लगता है. इसके बाद उस बैंकर की स्थिति यह नहीं रहती है कि वह चुनाव कराने के अगले दिन डयूटी कर सके. सात नवंबर के बाद आठ नवंबर से ही चुनावी डयूटी में लगे बैंकर डयूटी ज्वाइन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

