21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दीपावली पर बैंक खुलने से बैंक कर्मियों में मायूसी, संगठन ने जताई नाराजगी

Bank employees are disappointed

– सरकार के निर्देश पर आज दीपावली के दिन खुले रहेंगे बैंक – त्योहारों की तिथि के अनुसार बैंकों में छुट्टी निर्धारित करने के लिए राज्यपाल से अनुरोध वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सरकार के निर्देश पर बीस अक्टूबर को दीपावली के दिन बैंक खुलने से सूबे के लाखों बैंक कर्मियों को त्योहार पर मायूसी का सामना करना पड़ा. वे अपने परिवार के साथ दीपावली नहीं मना पाएंगे. बिहार स्टेट सेंट्रल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन ने इस कदम की घोर निंदा की है. महासचिव मृत्युंजय मिश्रा ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और राज्यपाल से आग्रह किया है कि त्योहारों की तिथि के अनुसार बैंकों में छुट्टी निर्धारित की जाए. ताकि बैंक कर्मी भी अपने परिजनों के साथ त्यौहार मना सकें. उन्होंने कहा कि बहुत से बैंककर्मी अपने घर से दूर नौकरी करते हैं. कोई दूसरे जिले या राज्य में कार्यरत है, जहां आने-जाने में दो से तीन घंटे से लेकर कई-कई घंटों का समय लगता है. ऐसे में दूर रहने वाले कर्मचारियों की दीपावली परिवार के साथ कैसे मनेगी, यह बड़ी चिंता का विषय है. मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि पूर्व में बिहार सरकार ने 22 अक्टूबर को दीपावली की छुट्टी घोषित की थी, लेकिन बिहार में दीपावली 20 अक्टूबर को मनाई जा रही थी. बैंक कर्मियों के आग्रह पर सरकार ने 20 अक्टूबर को छुट्टी घोषित की थी, लेकिन फिर इसे रद्द कर दिया गया. जिसके कारण आरबीआई समेत तमाम बैंक आज खुले रहेंगे और राज्य के बैंक कर्मियों की दीपावली में खुशी मायूसी में बदल गई. बैंक संगठन ने सुझाव दिया था कि यदि बैंक खोलना अनिवार्य है तो केवल उस क्षेत्र की एक शाखा खोल दी जाए, जहां नामांकन प्रक्रिया हो रही हो. ताकि उम्मीदवार अपना खाता वहां खोलकर चुनाव आयोग को प्रस्तुत कर सके. हालांकि सरकार ने इस सुझाव को मान्यता नहीं दी. संगठन ने चेताया है कि इस निर्णय से राज्य के लाखों बैंक कर्मियों और उनके परिवारों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है और इस निर्णय को लेकर बैंककर्मी विरोध और निराशा व्यक्त कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel