दीपक 19 इस परियोजना के लिए 130.88 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जल संसाधन विभाग द्वारा महत्वाकांक्षी बागमती-बूढ़ी गंडक नदी जोड़ योजना (बेलवाधार) के अंतर्गत बेलवा-मीनापुर चैनल का रिसेक्सनिंग कार्य तेजी से जारी है. शिवहर जिले के पिपराही प्रखंड से मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर तक कुल 68.80 किलोमीटर लंबे चैनल का रिसेक्सनिंग किया जा रहा है.इस परियोजना का उद्देश्य बागमती नदी के अतिरिक्त जल को उसकी पुरानी धारा के माध्यम से बूढ़ी गंडक नदी में प्रवाहित कर बाढ़ नियंत्रण और जल प्रबंधन में सुधार लाना है. चैनल पर पांच नए पुलों का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जो कनेक्टिविटी को और बेहतर करेंगे.यह योजना से शिवहर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और पूर्वी चंपारण जिले लाभांवित होंगे. इससे पिपराही, डुमरी, कतसारी, तरियानी, शिवहर , पताही, पेंहार, तेतरिया, पकड़ीदयाल, मधुबन, मीनापुर, हायाघाट, बोचहां, बंदरा, मुसहरी एवं कल्याणपुर जैसे कुल 16 प्रखंडों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा. इस परियोजना के लिए 130.88 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी जा चुकी है. निर्माण कार्य प्रगति पर है. विभाग द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं हो और सभी संरचनाएं तकनीकी मानकों के अनुरूप एवं दीर्घकालिक दृष्टिकोण से टिकाऊ हों.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है