======
लिच्छवी आज रद्द, पवन व बरौनी-गोंदिया का रास्ता बदलामुजफ्फरपुर. महाकुंभ को लेकर प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की भीड़ लगातार बढ़ रही है. दूसरी ओर भीड़ नियंत्रण को लेकर रेलवे की ओर से ट्रेनों को डायवर्ट करने के साथ रद्द भी किया जा रहा है. सीतामढ़ी से आनंद विहार जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस (14005) 18 तारीख को रद्द है. आनंद विहार से रैक नहीं आने के कारण ट्रेन कैंसिल हुई है. दूसरी ओर मंगलवार को पवन सहित कई ट्रेनों का रास्ता बदल दिया गया है. पवन एक्सप्रेस (11062) प्रयागराज व मनिकापुर नहीं जा कर लखनऊ, कानपुर ओहन, सतना के रास्ते चलेगी. मुंबई से आने वाली पवन एक्सप्रेस (11061) बदले हुए रूट सतना व लखनऊ के रास्ते चलेगी. इसके साथ ही बरौनी-गोंदिया (15231) लखनऊ, कानपुर, कटनी के रास्ते चलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है