संवाददाता, मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच में सोमवार को पेशेंट सेफ्टी को लेकर जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली प्रिंसिपल ऑफिस से शुरू होकर सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक, एमसीएच और पुराने भवन तक गयी. इस दौरान मरीजों की चिकित्सा सुरक्षा, जांच प्रक्रिया, ऑपरेशन थियेटर (ओटी) और लैब में स्वच्छता समेत सुरक्षित दवा उपलब्ध कराने पर जागरूक किया गया. रैली की अध्यक्षता एसकेएमसीएच की प्राचार्य प्रो. डॉ. आभा रानी सिन्हा और अस्पताल अधीक्षक प्रो. कुमारी बिभा कर रही थी. मौके पर डॉ. सुनील कुमार, डॉ. तृप्ति सिन्हा, नूपुर श्रीवास्तव सहित कई चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे. उन्होंने मरीजों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर जोर दिया. डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज को सुरक्षित चिकित्सा सुविधाएं देना बेहद जरूरी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है