प्रतिनिधि, मोतीपुर मोतीपुर बस स्टैंड स्थित ओवरब्रिज के समीप ऑटो की ठोकर से सोमवार को बाइक सवार महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी को मोतीपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर चिकित्सा के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. घायलों में साहेबगंज थाना क्षेत्र के राजवाड़ा निवासी धर्मेंद्र पाल की पुत्री लाडली कुमारी एवं निरंजन कुमार शामिल है. घटना उस समय घटी, जब वे दोनों मुजफ्फरपुर शहर से अपने घर जा रहे थे. वहीं थाना क्षेत्र के मेघुआ गांव के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार नवलकिशोर राय गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों द्वारा जख्मी को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो जख्मी की स्थिति नाजुक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है