संवाददाता, मुजफ्फर सदर थाना के मधुबनी फोरलेन पर कार व ऑटो की आमने सामने टक्कर हो गयी. इसमें ऑटो चालक परमानंदपुर गांव निवासी राजेंद्र कुमार राय (35) की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने जिंदा होने की आस में ऑटो चालक को उठाकर सदर अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. नगर थाने की पुलिस ने मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट तैयार करके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची सदर थाने की पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना से पूर्व दोनों वाहन की रफ्तार काफी तेज थी. इसी बीच अचानक दोनों वाहन की आमने सामने की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कुछ दूर तक उसकी आवाज सुनाई दिया. जिसके बाद आस पास के लोग मौके पर जुट गए. घायल की पहचान के बाद घटना की जानकारी ऑटो चालक के परिजनों को दी गई. वहीं परिजनों ने उसे उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया. सदर थाने के प्रभारी थानेदार राजीव कुमार ने बताया कि इस घटना में दोनों गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. मृतक के परिजनों के बयान का इंतजार किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

