वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
जिले के मीनापुर विधानसभा क्षेत्र में 13 सितंबर को मीनापुर हाई स्कूल के प्रांगण में विधानसभा सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. इस सम्मेलन में बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. इसकी जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष रामबाबू सिंह कुशवाहा ने बताया कि यह सम्मेलन पहले 08 सितंबर को होने वाला था, लेकिन खराब मौसम के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. प्रदेश समिति द्वारा अब इसकी नई तिथि 13 सितंबर तय की गई है. रामबाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि मीनापुर की धरती से उठने वाली यह हुंकार 13 सितंबर को विरोधियों के खेमे में बेचैनी पैदा कर देगी. इस अवसर पर रॉबिन सिंह, मनोज किसान, पंकज किशोर पप्पू, अभिषेक कुमार, मनोज कुशवाहा, शैलेश कुमार शैलू, प्रो. अरुण पटेल, हरिवंश नारायण सिंह, अखिलेश यादव, और अन्य नेता भी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

