मुजफ्फरपुर : 20 वर्ष पुराने एक मामले में गायघाट विधानसभा के तत्कालीन जदयू प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह को अदालत ने बरी कर दिया है. उनके विरूद्ध गायघाट थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष नागेंद्र सिंह 2005 में प्राथमिकी करायी थी. नामांकन के दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. इस दौरान वह जेल से ही चुनाव लड़े. इस केस में सभी पुलिसकर्मी गवाह थे. आइओ ने उनके विरूद्ध आरोप पत्र दायर किया था. केस की पैरवी अधिवक्ता संजय कुमार सिन्हा कर रहे थे. रंजू सिंहा, रमेश कुमार सिंह, विवेक रंजन, रविशंकर सिंह, मुकेश प्रसाद सिंह, रवि शेखर, संजीव तिवारी, महफूज आलम ने बरी होने पर बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

