22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मलिन बस्ती के सवा दो सौ परिवार के रहने के लिए बनेगा अपार्टमेंट, 18.19 करोड़ का प्रस्ताव

Apartment will be built, proposal of Rs 18.19 crore

अघोरिया बाजार के 134, बहलखाना रोड के 25 एवं पुरानी गुदरी रोड मलिन बस्ती के 66 परिवार को मिलेगा लाभ

::: निर्माण से पूर्व तीनों जगहों की मिट्टी की होगी जांच, एनआईटी पटना को नगर आयुक्त ने लिखा पत्र

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

शहर के अघोरिया बाजार, पुरानी गुदरी एवं बहलखाना रोड के मलिन बस्ती में निवास करने वाले सवा दो सौ महादलित परिवार के रहने के लिए बहुमंजिले आंबेडकर भवन का निर्माण होगा. नगर निगम ने तीनों जगहों के लिए 18.20 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया है. सबसे अधिक 9.75 करोड़ रुपये की लागत से वार्ड नंबर 30 के अघोरिया बाजार मलिन बस्ती में भवन का निर्माण होगा, जिसमें प्रशासनिक स्तर पर हुए सर्वे के अनुसार 134 परिवारों को लाभ मिलेगा. इसके बाद वार्ड नंबर 39 के बहलखाना रोड मलिन बस्ती में 4.82 करोड़ रुपये एवं वार्ड नंबर 40 पुरानी गुदरी रोड में 3.62 करोड़ रुपये की लागत से बहुमंजिले भवन का निर्माण होगा. जहां क्रमश: 25 एवं 66 परिवारों को रहने के लिए नगर निगम फ्लैट उपलब्ध कराएगा. डीपीआर बनने के बाद नगर निगम के नगर विकास अंचल के अधीक्षण अभियंता के पास फाइल को तकनीकी अनुमोदन के लिए भेजा है. तकनीकी अनुमोदन मिलने के बाद निर्माण के लिए टेंडर कर एजेंसी का चयन होगा. दूसरी तरफ, नगर निगम ने एनआइटी पटना को पत्र लिखकर निर्माण स्थल की मिट्टी जांच के लिए आग्रह किया है. ताकि, निर्माण के बाद भवन के धंसने सहित किसी तरीके की कोई परेशानी नहीं हो.

जर्जर अवस्था में है बिल्डिंग, कई बार गिर चुका है छज्जा

अघोरिया बाजार, बहलखाना व गुदरी रोड के मलिन बस्ती में बने भवन में अधिकतर निगम के कर्मचारी व उनके परिवार के लोग ही निवास करते हैं. पिछले तीन सालों से जर्जर भवन होने के कारण खाली करने को कहा जा रहा है. इससे पहले कई बार दोनों जगहों पर जर्जर भवन का छत व छज्जा गिर चुका है. इसमें कई लोग जख्मी हो चुके हैं. बरसात के दिनों में सबसे ज्यादा भवन के गिरने की आशंका बनी रहती है. तेज हवा पर भी भवर में कंपन रहता है. बताया जाता है कि तीनों जगहों पर 225 से अधिक परिवार निवास कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Devesh Kumar
Devesh Kumar
I am working as a senior reporter at Prabhat Khabar muzaffarpur. My writing focuses on nagar nigam political, social, and current topics.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel